ब्यूरो रिपोर्ट पश्चिम चम्पारण बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया नगर परिषद द्वारा पेंशन योजनाओं को देखते हुए लाभार्थियों के सुविधा हेतु सभापति गरिमा देवी सिकारिया के पहल से विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा दो दिवसियो खाता खोलने का कार्यक्रम आयोजन किया गया हैं। उक्त कार्यक्रम नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के पेंशन योजनाओ के जीरो बैलेंस खाता जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के लिए खाते खोले जा रहे हैं।
उक्त बातें सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया। उन्होंने आगे बताया कि साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के भी जीरो बैलेंस पर खाते खोले जा रहे है। अभी तक कुल 230 खाते खोले जा चुके है। सभी बैंकों जैसे भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक के प्रतिनिधि खाता खोलने का कार्य तत्परता पूर्वक कर रहे है। वही इस मौके पर नगर परिषद कर्मी, बैंक प्रतिनिधि सहित नगर परिषद क्षेत्र के नागरिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।