प्रखंड स्तरीय बैठक में शामिल बीएलओ, पुलिस पदाधिकारियों व अन्य
सिकटा(चितंरजन कुमार गुप्ता)। प्रखंड मुख्यालय अवस्थित किसान भवन में मंगलवार लोकसभा चुनाव को लेकर बीएलओ, सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक बीडीओ मिथलेश कुमार के अध्यक्षता में हुई।उपस्थित सभी को बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि 31 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के आलोक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश में निर्धारित 17 फरवरी को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ को उपस्थित रहने का जानकारी दी। जिसमें मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने व नाम शुद्धिकरण करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस मजिस्ट्रेट एवं बीएलओ को मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर वनरेबूल मतदान केंद्र की पहचान सूची जमा करने को समेत कई बिन्दुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कमजोर मतदाता जिन्हें मत देने से रोका जाता हो वैसे मतदान केंद्र एवं टोला को चयनित करने, बुथवार नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह,मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्रपत्र सात एवं नाम शुद्धिकरण करने के लिए प्रपत्र आठ का उपयोग किया जाएगा। बैठक में एमडीएम प्रभारी धनेश कुमार गुप्ता, बीएलओ महावीर प्रसाद, म० फिरोज, मोहन राम, भरत राम, श्रीलाल कुमार, म• तौकीर अहमद, शेषनाथ प्रसाद, म०नेजामुद्दीन, त्रिपुरारी तिवारी, बदरूल हसन, मनोज पासवान,मुस्ताक अहमद, बीसीओ अमीत कुमार साहा, जेएसएस शिव कुमार प्रसाद, एएसआई शशिकांत शर्मा, नरेन्द्र कुमार सिंह व रीतू पांडे समेत कई शामिल थे।