सिकटा बाजार के डाक घर के नजदीक स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा
सिकटा(चितंरजन कुमार गुप्ता )। “या देवी सर्व भूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता,नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः” मंत्रों से सिकटा गुंजमय रहा। बसंत पंचमी के अवसर पर सिकटा प्रखंड के चौक-चौराहे पर रविवार की सुबह से ही मां सरस्वती की प्रतिमा भव्य पंडालों में स्थापित कर पुजा-अर्चना में बच्चे व बच्चियां लगे रहे।प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों समेत गांवों में छात्र,बालक व युवाओं ने सरस्वती प्रतिमा स्थापित कर ज्ञान को देने वाली देवी की विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कर प्रसाद का वितरण किया गया। छात्रों ने विद्या देने की अराधना किया। डीजे नही बजाने का प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सरस्वती पूजा शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। वही सौहार्द पूर्ण पूजन कराने को लेकर पुलिस गश्त तेज रही। बसंत पंचमी की रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर पंडाल सजाये गये है। सरस्वती पूजा मुख्यालय के बाजार समेत बालक व कन्या मध्य विद्यालय , बलथर , गौचरी , बैशखवा व गौरीपुर समेत इलाके के निजी विद्यालयों में सरस्वती पूजनोत्सव मनाया गया।