ब्यूरो रिपोर्ट पश्चिम चम्पारण बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया बड़ा रमना के मैदान में विगत रात्रि में कुछ अपराधी देने बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। पुलिस के सूझ-बूझ के कारण पुलिस ने अपराधियो के मंसूबो पर पानी फेरते हुए 5 अपराधी को हथियार सहित धर दबोचने में कामयाब हुए। आपको बताते चले कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रमना मैदान में रात्रि 9:30 बजे कुछ अज्ञात अपराधियो द्वारा एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने हेतु एकत्रित हुए है। सूचना प्राप्त होते ही बेतिया पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बेतिया सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के नेर्तृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी हेतु निर्देश जारी किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी क्रम में लूट की घटना में शामिल भोला पटेल पिता बलिराम पटेल, अरुण पटेल पिता बलिराम पटेल, दोपेंद्र साह उर्फ स्टोक पिता शर्मा साह, शेखर पटेल पिता नंदलाल पटेल सभी सिरिसिया खलवा टोला थाना विरगल जिला परसा नेपाल के निवासी है व हरैया रक्सौल पूर्वी चम्पारण निवासी लवकेश कुमार पिता मंगल प्रसाद कुशवाहा को 3 देशी कट्टा व 5 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसकी पुष्टि बेतिया पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने किया। पुलिस अधीक्षक जयंतकांत कहते है कि गिरफ्तार अपराधियो का इतिहास खंगाला जा रहा है। इनको पश्चिम चम्पारण जिला के पुलिस सहित पूर्वी चम्पारण जिला के पुलिस रिमांड पर लेकर आगे भी पूछताछ करेगी। उस क्रम में गिरफ्तार अपराधियो के गिरोह के अन्य सदस्य की भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। साथ ही पुलिस अधीक्षक यह भी कहते है कि इन अपराधियो का गिरोह एक बार एकत्रित होकर बाईक चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल में चले जाते थे। इस छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष पु0 नि0 नित्यानंद चौहान, पु0अ0नि0 धर्मजीत महतो, तकनीकी सेल मुन्ना कुमार, अजय कुमार, रणजीत रौशन सहित अन्य सिपाही शामिल रहे।