वर्ल्ड टीवी न्यूज: राजस्थान में सीकर के पास बुधवार को नेशनल हाईवे 52 पर बस को ओवरटेक कर रही एक बस सामने से आ रहे ट्रोले से टकरा गई.हादसे में दोनों ड्राइवर समेत 11 लोगों की मौत हो गई.वहीं 21 लोग घायल हो गए, इनमें से 5 की हालत नाजुक है.दो बस सरदारशहर से जयपुर जा रही थी.हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और बस के परखच्चे उड़ कर सड़क पर फैल गए.
बता दें कि दस दिन पहले ही प्रदेश के सवाई माधोपुर जिले में नदी में बस गिरने से 33 लोगों की मौत हो गई थी.जबकि 25 से अधिक घायल हो गए थे, 45 यात्रियों से भरी यह बस सवाई माधोपुर से लालसोट जा रही थी
दुर्घटना के बाद से ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. रास्ते से गुजर रही दूसरी गाड़ियों में सवार लोगों ने उनकी मदद की और पुलिस को सूचना दी. थोड़ी देर में पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचाया। मारे गए लोगों में 1 महिला और 10 पुरुष शामिल हैं। बस में कुल 30 पैसेंजर्स सवार थे.