समस्तीपुर से लक्ष्मी प्रसाद/आर के
ताजपुर: ताजपुर के मुसलमानों ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के 1439 वां यौमे पैदायिष के अवसर पर जामा मस्जिद के साथ विभिन्न मस्जिद से लोगों ने जुलूसे मोहम्मदी धूम धाम से जुलूस निकाल कर मनाया। इस भव्य जुलूस के माध्यम से मुस्लिम भाईयों ने शांति एवं भाईचारा का संदेष पूरे प्रखण्ड मंे घूम घूम कर दिया। मौके पर फैज अकरम बच्चा बाबू ,तवरेज आलम,अफताब,फिरदौस रिजवी,मो मिंटू अब्दुल हसन,सैफुदिन,मो0 मनौउर,लडडू बाबू,मो0 चांद आदि उपस्थित थे।