चनपटिया ( अजय कुमार चौबे ) चनपटिया नगर पंचायत अध्यक्षा विमला देवी ने कहा कि जनसुविधाओ को देखते हुए सरकार के द्वारा दी गई राशि को सिर्फ जनहित मे आवश्यकता के हिसाब से ही बोड मे पारित कर खर्च किया जाएगा जिस वाडमे काम नही हुआ हैआज भी रस्ता मिट्टी का है जो नगर पंचायत का अंग होते हुए भी विकास से कोशो दुर है सरकार एंव विभाग के निर्देशानुसार पहले उस वाडो की प्राथमिकता दी जाएगी न की रोड के उपर रोड और नाली उपर नाली बनाने के लिए सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जाएगा नगर पंचायत कार्यालय से आर्य समाज चौक तक रोड क्षतिग्रस्त हो गया है उक्त बाते प्रेस वार्ता मे नगर अध्यक्षता विमला देवी रमेश कुमार उपदेश सामरी ने बताया कि इसकी राशि जिला योजना से स्वीकृति के लिए कार्यालय से पत्र भी गया है इस रोड से पुरे नगर पंचायत लाभान्वित होगा